scorecardresearch
 

बंगाल: ममता-धनखड़ के बीच बढ़ी तल्खी, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को नहीं भेजी रिपोर्ट

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा, "दुर्भाग्य से मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय ने कोई उत्तर नहीं दिया है इसके बाद मैंने एक संदेश दिया है- उम्मीद है कि जिस प्रतिष्ठित पद पर आप हैं और इससे जुड़े जो कानून हैं, आप अपने नॉन रिस्पॉन्सिव रवैये पर विचार करेंगे.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फोटो- पीटीआई)
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानून व्यवस्था पर राज्यपाल की रिपोर्ट का जवाब नहीं दिया
  • अपने नॉन रिस्पॉन्सिव रवैये पर विचार करें- राज्यपाल
  • बंगाल में कानून-व्यवस्था पर राज्यपाल वर्सेज सीएम

पश्चिम बंगाल की राजनीति में सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच वार-प्रतिवार जारी है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन शनिवार देर रात तक राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसे राज्य सरकार का गैर जिम्मेदाराना रुख बताया है. 

Advertisement

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा,  "दुर्भाग्य से मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय ने कोई उत्तर नहीं दिया है इसके बाद मैंने एक संदेश दिया है- उम्मीद है कि जिस प्रतिष्ठित पद पर आप हैं और इससे जुड़े जो कानून हैं, आप अपने नॉन रिस्पॉन्सिव रवैये पर विचार करेंगे और जैसा कि आपको कहा गया है आप संवैधानिक प्रमुख को जानकारी देंगे." 

राज्य की कानून-व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, ''मेरे निर्देशों के बारे में ममता बनर्जी के कार्यालय को सूचित किया गया कि मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की विकट एवं विस्फोटक स्थिति के बारे में मुझे तत्काल जानकारी दें. मुख्य सचिव को दोपहर दो बजे तक जवाब देने के निर्देश दिए गए.''

Advertisement

बता दें कि राज्यपाल के इसी ट्वीट पर मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया था. पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर राजनीति गर्म है. बीजेपी ने इस मामले में राज्यपाल से पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

इसी को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से लगातार रिपोर्ट मांग रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement