पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये हमला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है. इस घटना की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने निंदा की है.
अमित शाह ने कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है तो वहीं, सीएम योगी ने कहा कि जेपी नड्डा के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है. आइए जानते हैं इस मसले पर किसने क्या कहा?
अमित शाह ने साधा टीएमसी पर निशाना
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि "आज बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा."
अपने दूसरे ट्वीट में शाह ने लिखा कि "तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है. टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी."
सीएम योगी बोले- अक्षम्य और निंदनीय
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "प. बंगाल में BJP अध्यक्ष के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है. यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है. यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए."
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने किया ट्वीट
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी इस मसले पर ट्वीट किया है कि उन्होंने लिखा कि मैंने सीएम ममता बनर्जी और डीजीपी ऑफिस को जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के संबंध में फोन कर पूरा अपडेट देने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने लिखा कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने की दोषियों पर एक्शन की मांग
वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष को ममता सरकार द्वारा आवश्यक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. कैलाश विजयवर्गीय के वाहनों के साथ-साथ उनके काफिले पर पथराव हुआ है. यह बेहद निंदनीय है, हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी बंगाल की घटना पर नाराजगी जाहिर की और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये हमला पश्चिम बंगाल में TMC के ताबूत पर आखिरी कील साबित होगा.
सांसद स्वपन दासगुप्ता का बयान
इस पूरे मसले पर सांसद स्वपन दासगुप्ता ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि डायमंड हार्बर में बीजेपी नेताओं पर हमला बंगाल में TMC की मानसिकता को दर्शाता है. ये पूरी तरह से लोकतंत्र पर हमला है.
रक्षा मंत्री बोले- घटना की ज़िम्मेदारी तय हो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मसले पर ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद मैंने उनसे फोन पर बात करके उनके कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त की है. यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती कानून व्यवस्था का परिचायक है. इसके बाद राजनाथ सिंह ने एक और ट्वीट में लिखा कि इस हमले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए और इस घटना की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए.
क्या बोले जेपी नड्डा?
उधर, इस घटना पर खुद जेपी नड्डा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज TMC के गुंडों ने हमारी गाड़ी रोकने की कोशिश की. कैलाश जी, मुकुल रॉय जी पर हमला किया. बंगाल में प्रसाशन नाम की चीज़ नहीं है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है. इससे पहले उन्होंने कहा कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. बता दें कि नड्डा बंगाल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वो दो दिन के दौरे पर आज बंगाल के Diamond Harbour पहुंचे थे.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "हमारे ऊपर पथराव होने से हमें चोटे आईं. यह अराजकता की हद है. मैं बंगाल की जनता से पूछना चाहता हूं, क्या बंगाल में राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस तरह से स्वागत किया जाता है? जनता इस दिशा में निर्णय करें कि बंगाल की संस्कृति का अपमान कब तक होने देंगे हम."
हालांकि, टीएमसी का कहना है कि बीजेपी का आरोप झूठा है क्योंकि हम कभी ऐसा काम नहीं करते हैं. असल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमारे नेता अभिषेक बनर्जी का पोस्टर फाड़ दिया है. दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय हमेशा गलत बयान देते हैं.
ये भी पढ़ें