पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और उत्सव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को साफ निर्देश दिए हैं. ममता ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान कोई सड़क अवरुद्ध नहीं होनी चाहिए. सड़क ब्लॉक होने से लोगों को परेशानी होती है. सड़कों पर जगह बनाए रखनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो. इस संबंध में ममता ने राज्य सरकार में मंत्री सुजीत बोस और नेताओं को निर्देश दिए हैं. सीएम ने आज श्रीभूमि में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही सालों से बंद ताला ब्रिज का भी उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़कों को अवरुद्ध नहीं करने की चेतावनी दी. सीएम बनर्जी का ये बयान इसलिए प्रासंगिक है, क्योंकि पिछले साल बिधाननगर के विधायक ने दुनिया की सबसे ऊंचा दुर्गा पूजा पंडाल बनाने का दावा किया था. हालांकि, बाद में इसे बंद कर दिया गया था. स्थानीय लोगों ने भीड़ इकट्ठी होने के अलावा लेजर शो की वजह से ध्यान भंग होने की शिकायत की थी.
रोड जाम से लोगों को निकलने में होती है दिक्कत
गुरुवार को ममता बनर्जी ने कहा- 'मैं सुजीत (बाबू) से अनुरोध करूंगी कि कृपया सुनिश्चित करें कि सड़कें अवरुद्ध ना होने पाएं. रोड जाम की वजह से लोगों की फ्लाइट छूट जाती है या लोग सड़क से आगे नहीं निकल पाते हैं. गौरव शर्मा यहां नए आयुक्त हैं. गौरव, अगर ऐसा कुछ होता है तो मुझे तुरंत बताएं और जो कुछ भी जरूरी होगा, वह मैं कदम उठाऊंगी.
अगर कहीं दुर्घटना होती है तो मेरी...
ममता ने कहा कि 'लाखों लोग इस पूजा को देखने के लिए यहां आते हैं, इसलिए जब आप एक मंत्री हैं तो आपको आम लोगों को भी देखना होगा. ये आपका कर्तव्य है. मैं दुर्गा पूजा के दौरान बहुत अपडेट रहती हूं. जब लोग सड़कों पर घूमते हैं तो मैं उनकी चौकीदार बन जाती हूं. मैं हर जगह का अपडेट रखती हूं और कहां क्या हो रहा है, इसका मैं हर पल अपडेट लूंगी. अगर कोई दुर्घटना होती है तो मेरी भाषा आपके (बाबू) के प्रति बदल जाएगी.
बंगाल में इस साल 11 दिन तक दुर्गा पूजा उत्सव
पश्चिम बंगाल में इस साल दुर्गा पूजा की 11 दिन तक धूम रहने वाली है. राज्य सरकार ने सबसे ज्यादा दिनों की छुट्टियां घोषित की हैं. इस साल दुर्गा पूजा के लिए सरकारी अवकाश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक रहेगा. जिलों में 7 अक्टूबर को दुर्गा पूजा कार्यक्रम होंगे. कोरोना के कारण दो साल से कार्यक्रम स्थगित थे. सरकार 8 अक्टूबर को कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.