scorecardresearch
 

ममता बनर्जी की नई कैबिनेट में 7 मुस्लिम और 8 महिला, जानिए किसे मौका मिला-किसका पत्ता कटा

ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी चेहरे का समीकरण बनाया है. ममता ने अपनी कैबिनेट में पुराने चेहरों को शामिल करने के साथ-साथ कई युवा चेहरों के अलावा आठ महिला और सात मुस्लिमों को जगह दी है.  

Advertisement
X
ममता कैबिनेट के मंत्री
ममता कैबिनेट के मंत्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता कैबिनेट में सात मुस्लिम चेहरों को जगह
  • ममता के मंत्रिमंडल में 8 महिलाओं को जगह
  • मंत्रिमंडल में नए और पुराने नेताओं का कॉम्बिनेशन

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को ममता कैबिनेट के 43  मंत्रियों को शपथ दिलाई. ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में 24 को कैबिनट मंत्री तो 19 नेताओं को स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. इन 19 मंत्रियों में से 10 को स्वतंत्र प्रभार के तौर शामिल किया गया है तो 9 मंत्रियों को राज्य मंत्री का जिम्मा दिया गया है. 

बंगाल की सत्ता में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी ने अपने नए मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी चेहरे का समीकरण बनाया है. ममता बनर्जी ने अपनी कैबिनेट में पुराने चेहरों को शामिल करने के साथ-साथ कई युवा चेहरों के साथ आठ महिला और सात मुस्लिमों को जगह देकर अपने मजबूत वोटबैंक को सियासी तौर पर संदेश देने की कवायद की है. इस बार ममता की जीत में महिला और मुस्लिम दोनों वोटबैंक की अहम भूमिका रही है. 

Advertisement

पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा को एक बार फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जबकि उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस बार चुनाव नहीं लड़ा था. ऐसे में अब ममता बनर्जी के साथ अमित मित्रा को भी छह महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य चुनकर आना होगा, नहीं तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. 

ममता कैबिनेट में पुराने नेताओं को मिली तवज्जो
ममता बनर्जी ने नई कैबिनेट में पुराने चेहरों को भी शामिल किया है. इनमें सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, अरुप विश्वास, उज्जवल विश्वास, अरुप राय, चंद्रनाथ सिन्हा, ब्रात्य बसु, शशि पांजा, जावेद खान, स्वपन देवनाथ, फिरहाद हकीम, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, साधन पांडेय, ज्योति प्रिय मल्लिक, बंकिम चंद्र हाजरा, सोमेन महापात्रा, मलय घटक, सिद्दिकुल्ला चौधरी का नाम शामिल है.

मंत्रिमंडल में आठ महिला मंत्री बनी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कैबिनेट में आठ महिलाओं को भी शामिल किया गया है. जबकि, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर जैसे नए चेहरे भी ममता की कैबिनेट में शामिल हैं. सीएम ममता बनर्जी ने आठ महिलाओं को भी अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. इसके अलावा मानस रंजन भुइयां, रथीन घोष, पुलक राय, बिप्लव मित्रा को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. बताया जाता है कि जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा.

पहली बार कैबिनेट में शामिल चेहरे
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जंबो कैबिनेट में कई पुराने चेहरे के साथ ही नए चेहरे भी शामिल हैं. इसमें पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी और पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर सबसे बड़े नाम हैं. इसके अलावा बंकिम हाजरा, रथीन घोष, पुलक रॉय, बिप्लव मित्र, अखिल गिरि, रत्ना दे नाग, बीर वाह हांसदा, ज्योत्सना मांडी, सिउली साहा, बुलचिकी बराईक, दिलीप मंडल, अकरुज्जमान, श्रीकांत महतो और परेश अधिकारी को भी पहली बार सीएम ममता कैबिनेट में जगह दी गई है.

Advertisement

बंगाल में सात मुस्लिम मंत्री
ममता बनर्जी की नई सरकार में कुल 43 मंत्रियों में से 7 मुस्लिम मंत्री बनाए गए हैं. फिरहाद हाकिम, जावेद अहमद खान, ग़ुलाम रब्बानी और सिद्दीक़ुल्लाह चौधरी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं तो हुमायूं कबीर को स्वतंत्र प्रभार के तौर पर जगह मिली है. जबकिअख्रुजमान और यास्मीन सबीना राज्यमंत्री बने हैं. 

अमित मित्रा को मंत्रिमंडल में मिली जगह
पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा को एक बार फिर से मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. अमित मित्रा इस बार खराब स्वास्थ्य के कारण चुनाव नहीं लड़े थे. ऐसे में उन्हें इस बार फिर मंत्री बनाकर ममता बनर्जी ने उनपर बहुत बड़ा भरोसा जताया है. अमित मित्रा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं. ममता बनर्जी के दो कार्यकाल के दौरान अमित मित्रा वित्त, वाणिज्य और उद्योग मंत्री रह चुके हैं. अमित मित्रा खड़दह विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, लेकिन अब देखना है कि वो किस सीट से चुनकर आते हैं.

 

Advertisement
Advertisement