पश्चिम बंगाल बीजेपी के कुनबे में मची हलचल के बीच बीजेपी नेतृत्व ने बंगाल बीजेपी का अध्यक्ष बदल दिया है. पार्टी दिलीप घोष की जगह बालुरघाट से पार्टी के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. दिलीप घोष को आलाकमान ने पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया है.
बता कि खड़गपुर से बीजेपी के सांसद दिलीप घोष को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना प्रदर्शन तो जरूर सुधारा लेकिन पार्टी राज्य में सरकार बनाने से काफी दूर रही.
राज्य में चुनाव होने के बाद भी बीजेपी की मुश्किलें कम नहीं हुई. पार्टी के सांसद और विधायक लगातार बीजेपी छोड़ सत्तारूढ़ टीएमसी में जा रहे थे. इस कड़ी में ताजा नाम सांसद बाबुल सुप्रियो का था जो हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के चार एमएलए और एक सांसद टीएमसी में शामिल हो चुके हैं
पश्चिम बंगाल में नए अध्यक्ष को लाने के निर्णय को भाजपा के कई नेताओं द्वारा राज्य में अपने संगठन को फिर से मजबूत करने के प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.
दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल के नए अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार को बधाई दी है और कहा है कि वे उनकी सफलता की कामना करते हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी डॉ सुकांत मजूमदार और दिलीष घोष को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनों वरिष्ठ नेता पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे.
बेबी रानी मौर्य बनी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
एक दूसरे नियुक्ति में बीजेपी ने हाल ही में उत्तराखंड के राज्यपाल से इस्तीफा देने वालीं नेता बेबी रानी मौर्य को बीजेपी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. अनुसूचित जाति से आने वालीं बेबी रानी की क्षमता का इस्तेमाल पार्टी उनके गृह राज्य यूपी में कर सकती है.