scorecardresearch
 

बंगालः बीजेपी छोड़कर टीएमसी लौटने लगे कार्यकर्ता, लाउडस्पीकर से अनाउंस कर रहे- हमसे गलती हो गई थी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद अब चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए कार्यकर्ता वापस टीएमसी में जाने लगे हैं. कई जगह तो कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर अनाउंस कर रहे हैं कि टीएमसी के खिलाफ प्रचार करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी.

Advertisement
X
बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आए कार्यकर्ताओं को स्थानीय नेताओं ने दिलाई सदस्यता.
बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आए कार्यकर्ताओं को स्थानीय नेताओं ने दिलाई सदस्यता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांवों में घूम-घूमकर मान रहे अपनी गलती
  • पूर्व वर्धमान में 150 कार्यकर्ता TMC में आए

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पाला बदल शुरू हो चुका है. कल बीरभूम और बर्दवान जिले से कई बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हो गए. बीरभूम में तो बाकायदा लाउडस्पीकर पर अनाउंस करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोड़ दी.

Advertisement

बीरभूम के लाभपुर के बिप्रतिकुरी गांव में लगभग 30 से 40 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कल पूरे गांव में घूम-घूम कर लाउडस्पीकर पर अनाउंस किया कि टीएमसी के खिलाफ प्रचार करना उनकी गलती थी और वो इसके लिए माफी मांगते हैं. माफी मांगने के बाद स्थानीय टीएमसी नेतृत्व ने बाकायदा इन लोगों को वापस पार्टी में लेने की कवायद शुरू कर दी है. यहीं पर बीजेपी सवाल खड़ा कर रही है कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा शुरू हुई थी उससे डर कर लोग वापस टीएमसी में जा रहे हैं. 

बीजेपी का आरोप है कि जिन 30 से 40 लोगों ने कल गांव में घूम-घूम कर अनाउंसमेंट किया है वो सभी चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन चुनाव बाद जो हिंसा शुरू हुई उसके बाद घर से बाहर शरण लिए हुए थे. इन लोगों को टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि जब आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे तभी आपको वापस लेने पर विचार विमर्श किया जा सकता है. ऐसे में कोई उपाय न देख इन लोगों ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी.

Advertisement

इसी के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान से 150 बीजेपी कार्यकर्ताओं के टीएमसी में शामिल होने की खबर आई. केतुग्राम इलाके में बाकायदा टीएमसी के पार्टी ऑफिस में टीएमसी का झंडा पकड़कर इन 150 लोगों ने बीजेपी छोड़ टीएमसी ज्वाइन कर ली. बर्धमान के केतुग्राम से टीएमसी विधायक शेख शाहनवाज ने तृणमूल के शहीद भवन में इन सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में टीएमसी का झंडा पकड़ाया.

बंगाल: बागी राजीव बनर्जी पर BJP नेता सौमित्र खान का वार- 'कुकुर जैसे रहना है तो लौट जाएं TMC'

वहीं, टीएमसी में लौटने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव में हार के बाद जब बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर अत्याचार हो रहा था तो बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता इनको बचाने नहीं आया. इसीलिए इन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी की शरण ली है. टीएमसी में आने वालों में यहां के बीजेपी युवा मोर्चा मीडिया सेल के प्रमुख वीर प्रधान भी हैं. वीर प्रधान के मुताबिक, जब दिलीप घोष से इन्होंने अपनी समस्या की बात की तो उन्होंने कहा कि तुम लोग टीएमसी ज्वाइन कर लो, इसिलिए हमने टीएमसी ज्वाइन कर ली.

यह सभी पाला बदलने वाले ग्रासरूट स्तर के कार्यकर्ता हैं. लेकिन कुछ बड़े नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं जो पाला बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम राजीव बनर्जी का है, जिन्होंने कल ट्विटर पर टीएमसी के समर्थन में और बीजेपी के खिलाफ एक पोस्ट किया है. 

Advertisement

इस बीच टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने दो दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि सिर्फ टीएमसी से बीजेपी में गए लोग टीएमसी में वापस आना चाहते हैं ऐसा नहीं है, बल्कि बीजेपी के भी कई विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन इन सभी लोगों की टीएमसी में वापसी पर आखिरी फैसला ममता बनर्जी लेंगी.

दरअसल, कुछ इसी तरह का पाला बदल 2011 में ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी दिखा था. तब सीपीएम से टीएमसी में काफी सारे कार्यकर्ता और नेता जुड़े थे. उस दौरान भी राजनीतिक हिंसा हुई थी, लेकिन इस बार जिस तरह सार्वजनिक तरीके से अनाउंस करते हुए बीजेपी से टीएमसी में लोग आ रहे हैं वैसा नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला.

 

Advertisement
Advertisement