scorecardresearch
 

संदेशखाली जा रहे TMC के कट्टर विरोधी ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी गिरफ्तार, जमकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी कहे जाने वाले ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी मंगलवार सुबह संदेशखाली जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बतााया कि विधायक को सेक्शन 154 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
संदेशखाली जाने से रोके गए TMC के कट्टर विरोधी ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी. (Photo source @Twitter)
संदेशखाली जाने से रोके गए TMC के कट्टर विरोधी ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी. (Photo source @Twitter)

संदेशखाली मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें कम होने का काम नहीं ले रही हैं. अब ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी कहे जाने वाले ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी मंगलवार सुबह संदेशखाली जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, आईएसएफ विधायक सिद्दीकी संदेशखाली पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करने जा रहे हैं. इसी दौरान आईएसएफ विधायक को रोकने के लिए साइंस सिटी के पास पश्चिम बंगाल पुलिस की तैनाती कर दिया था. इसके बाद पुलिस और विधायक के बाद काफी नोकझोंक हो गई और बाद में कोलकाता पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने ISF विधायक की गिरफ्तार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  विधायक नौशाद सिद्दीकी को सेक्शन 154 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement