scorecardresearch
 

बंगाल की राजनीति में 'हलचल', मुकुल रॉय के बाद इस नेता ने दिए दलबदल के संकेत

हाल ही में उत्तर 24 परगना में हुई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की बैठक में पार्टी के तीन विधायकों के शामिल नहीं होने के एक दिन बाद जिले के एक और बीजेपी विधायक सुनील सिंह ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में उनके संभावित दलबदल की अटकलों को हवा दी है.

Advertisement
X
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो)
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुकुल रॉय के बाद और भी नेता छोड़ सकते हैं बीजेपी का साथ
  • टीएमसी नेता कुणाल घोष के आवास पर दिखे राजीव बनर्जी
  • सुनील सिंह ने भी दिए दलबदल के संकेत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी को एक और झटका लगा है. टीएमसी से बीजेपी में आए मुकुल रॉय वापस टीएमसी में चले गए हैं. शुक्रवार को मुकुल ने ममता की मौजूदगी में टीएमसी का दामन थाम लिया. ऐसे में बंगाल की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है.

हाल ही में उत्तर 24 परगना में हुई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की बैठक में पार्टी के तीन विधायकों के शामिल नहीं होने के एक दिन बाद जिले के एक और बीजेपी विधायक सुनील सिंह ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में उनके संभावित दलबदल की अटकलों को हवा दी है.

Advertisement

मुकुल रॉय के करीबी माने जाने वाले नोआपारा से बीजेपी विधायक सुनील सिंह ने शनिवार को कहा कि मुकुल रॉय बड़े कद के नेता हैं. उन्होंने टीएमसी में शामिल होने के लिए बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. इससे निश्चित रूप से हमारी पार्टी को नुकसान होगा. 

क्लिक करें- कमल के फूल से फिर तृणमूल... मुकुल रॉय के BJP से TMC में लौटने के मायने

सुनील सिंह ने बातचीत में आगे कहा कि यह सच है कि मैं 2009 में मुकुल रॉय के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुआ था, इसलिए मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, फ़िलहाल हम आने वाले दिनों में देखेंगे कि क्या होता है. सुनील सिंह का ये बयान दिलीप घोष की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक से दूर रहने के एक दिन बाद आया है. 

इसके अलावा जानकारी आ रही है कि मुकुल रॉय शनिवार को कोलकाता के कैमक स्ट्रीट में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के कार्यालय से पहुंचे थे. शुक्रवार को टीएमसी में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय शनिवार को अभिषेक बनर्जी के ऑफिस पहुंचे और उनसे मुलाकात की. उन्होंने इस कार्यालय में 1 घंटे से अधिक समय तक का वक़्त बिताया.

बंगाल की राजनीति में हलचल यहां थमी नहीं है बल्कि पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी भी टीएमसी नेता कुणाल घोष के आवास पर नजर आए हैं. बनर्जी ने चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने के लिए टीएमसी छोड़ दी थी. यही नहीं बनर्जी ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी (बिना नाम लिए) की आलोचना भी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी के खेमे से निकल कर टीएमसी में कई नाम शामिल हो सकते हैं. 

बता दें कि लगभग साढ़े तीन साल पहले टीएमसी को अलविदा कह बीजेपी में जाने वाले मुकुल रॉय की एक बार फिर से टीएमसी में वापसी हो गई है. टीएमसी में आने के बाद मुकुल रॉय ने कहा कि राष्ट्रीय पटल पर ममता बनर्जी एक अच्छी भूमिका निभा रही हैं. बंगाल फिर से अपनी ऊंचाइयों को छुएगा. ममता सामने से इस मोर्चे का नेतृत्व करेंगी. मैं यहां आकर खुश हूं.

Advertisement

(राजेश साहा के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement