पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. राजनीतिक बयानबाजी के बाद अब चुनावी रैलियों के जरिए वार पलटवार का दौर शुरू होने जा रहा है. इस कड़ी में टीएमसी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिमी मेदिनीपुर (Midnapore) में एक बड़ी रैली करने वाली हैं.
ममता बनर्जी की ये रैली उसी ग्राउंड में होनी है, जहां साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हुई थी. इस रैली के जरिए टीएमसी पार्टी के अंदर बागी हो रहे नेताओं को संदेश देने के साथ-साथ बीजेपी को अपनी ताकत दिखाना चाहती है. टीएमसी की माने तो इस इस रैली में करीब 2 लाख लोग शामिल होंगे.
मालूम हो कि बीते कुछ दिनों में ममता बनर्जी की पार्टी से कई नेता बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. हाल ही में टीएमसी के बड़े नेता सुवेन्दु अधिकारी ने भी मंत्री पद से इस्तीफा देकर बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है. हालांकि, बाद में उन्हें मनाने का भी दावा किया गया है. सुवेन्दु का पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में दबदबा है, जहां ममता बनर्जी की रैली होने वाली है. ऐसे में ममता की रैली विपक्ष के साथ पार्टी के अंदर के लोगों को भी संदेश देगी.
फिलहाल, रैली की तैयारी अपने आखिरी चरण में है. टीएमसी इस रैली में कम से कम 2 लाख लोगों की भीड़ की उम्मीद कर रही है. जिले में अभी से 10,000 से अधिक बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. मंच पर मौजूद रहने वाले सभी नेता COVID टेस्ट से गुजर चुके हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
कोरोना वायरस महामारी के कारण रैली में तीन मंच होंगे. सीएम ममता मुख्य मंच से रैली को संबोधित करेंगी. एक स्टेज पार्टी के विधायकों के लिए बनाया गया है और एक अन्य प्रतिनिधियों के लिए होगा. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, मंत्रियों के साथ किसी अन्य व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी. रैली में सभी को मास्क पहनने के लिए कहा गया है.
पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत मैती ने कहा कि सुरक्षा पहले से कहीं अधिक होगी और कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन होगा. पूरे मैदान में कम से कम 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एलईडी लाइटें भी लगाई गई हैं. रैली का सीधा प्रसारण सीएम ममता के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा वाईफाई जोन की भी व्यवस्था की गई है. वाहनों की पार्किंग के लिए मेदिनीपुर शहर से सटे 14 जगहों की पहचान की गई है.
जाहिर है बंगाल चुनाव के मद्देनजर यह रैली ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है. हालांकि, बंगाल बीजेपी नेता अरूप दास ने कहा, "सीएम की इस रैली से कुछ भी नहीं बदलने वाला है. इस बार बीजेपी चुनाव जीतेगी."
ये भी पढ़ें