scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: TMC मंत्री सुब्रत साहा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत साहा ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बरहामपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. तीन बार सागरदीघि से विधायक रह चुके साहा की हाल ही में ब्लाडर की सर्जरी हुई थी. 

Advertisement
X
सुब्रत साहा
सुब्रत साहा

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत साहा का गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. वह 69 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बहू है.

Advertisement

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री साहा ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बरहामपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. तीन बार सागरदीघि से विधायक रह चुके साहा की हाल ही में ब्लाडर की सर्जरी हुई थी. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया. बनर्जी ने जारी बयान में कहा कि मेरे सुब्रत बाबू से निजी संबंध थे. उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. 

सदन में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी साहा के निधन पर शोक जताया. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत साहा के निधन की खबर सुनकर बहुत शोकाग्रस्त हूं. साहा सागरदीघि से विधायक थे. उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के प्रति संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. 

Advertisement

    Advertisement
    Advertisement