पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर BJP और TMC के बीच घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी पूरे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को आदिवासी विरोधी महिला बताते हुए 50 हजार पोस्टर लगाएगी. इस पोस्टर में ममता को आदिवासी लड़कियों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए दिखाया गया है, जिसमें लड़कियों ने ग्लव्स पहन रखे हैं. दरअसल पोस्टर से ये मैसेज देने की कोशिश की गई है कि ममता बनर्जी आदिवासियों को छूने से बचती हैं. इसलिए उन्होंने ग्लव्स पहने हुए हैं.
बंगाली में लिखे पोस्टर में कहा गया है कि बीजेपी ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेट करके आदिवासी समुदाय का सम्मान किया है, जबकि ममता बनर्जी आदिवासी महिलाओं का समर्थन नहीं कर रही हैं. पोस्टर में कहा गया है कि ममता आदिवासी विरोधी हैं.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को एक अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन नहीं करती हैं तो बीजेपी ममता बनर्जी को आदिवासी विरोधी महिला के रूप में चित्रित करने वाले पोस्टर लगाना शुरू कर देगी.
इस पोस्टर में बीजेपी ने एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है. कुछ महीने पहले ममता बनर्जी ने नॉर्थ बंगाल में एक जनजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने आदिवासी लड़की का हाथ पकड़कर आदिवासी नृत्य किया किया था. हालांकि कोविड के कारण नजदीकी लड़कियों ने ग्लव्स पहनकर सीएम ममता के हाथ पकड़ रखे थे. पश्चिम बंगाल में 52 लाख से अधिक आदिवासी आबादी है, जो कि बंगाल की कुल आबादी का लगभग 6 प्रतिशत है.
ये भी देखें