scorecardresearch
 

बंगाल: नतीजों के बाद हिंसा पर केंद्र सख्त, गृह मंत्री ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट

चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा हो रही है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य में एक टीम भेजी है, जो इस हिंसा की जांच करेगी.

Advertisement
X
बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हो रही है हिंसा (फाइल फोटो)
बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हो रही है हिंसा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव नतीजों के बाद बंगाल में हिंसा का दौर
  • गृह मंत्रालय ने जांच के लिए भेजी स्पेशल टीम

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और नई सरकार का गठन भी हो गया है. लेकिन राज्य में चुनाव के बाद हिंसा का दौर जारी है. अब इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आया है. गृह मंत्रालय ने एक चार मेंबर्स की टीम को बंगाल भेजा है, जो हिंसा की जांच करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे पहले राज्य से रिपोर्ट भी तलब की थी और हिंसा को लेकर जानकारी मांगी थी. 

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बंगाल के राज्यपाल से राज्य में हो रही हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय पहले राज्य सरकार से रिपोर्ट मांग चुका है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है. इसके अलावा एक टीम भी बंगाल भेजी गई है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते दिन ही नई सरकार का गठन हुआ है, ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की थी कि वो शांति बरतें, साथ ही कहा था कि हिंसा करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

गृह मंत्रालय द्वारा जो चार सदस्यों की टीम बंगाल भेजी गई है, उसकी अगुवाई एडिशनल सेक्रेटरी लेवल के अफसर कर रहे हैं. टीम मुख्य रूप से तीन मुद्दों की जांच करेगी जिसमें राज्य में हो रही हिंसा, ताजा ग्राउंड हालात और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हिंसा शामिल हैं.

Advertisement

चुनाव नतीजों के बाद से ही हो रही हिंसा
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में रविवार को चुनाव नतीजे घोषित किए गए, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की बंपर जीत हुई है. लेकिन इसी के बाद से ही राज्य के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हुई, कोलकाता-आसनसोल-बीरभूम समेत कई जिले इस हिंसा की चपेट में आए हैं. इस दौरान आगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट की गई और करीब 10 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या भी हो गई है. 

बीते दिन ममता बनर्जी ने बंगाल के मुख्यमंत्री की तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता को नसीहत दी और हिंसा रोकने के लिए एक्शन लेने को कहा. ममता ने जवाब में कहा कि उन्होंने अभी ही कमान संभाली है, ऐसे में वो तुरंत नाकारा अफसरों को हटाएंगी.


 

Advertisement
Advertisement