scorecardresearch
 

Karakat Election Result: कौन हैं राजा राम सिंह... जिन्होंने चुनावी मैदान में पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को किया पस्त

राजा राम सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट पर दमदार जीत हासिल की. राजा राम भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और पूर्व क्रेंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर भारी पड़े. राजा राम ने भाकपा माले जॉइन करने के बाद साल 1995 में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी.

Advertisement
X
Raja Ram Singh Won form Karrakat
Raja Ram Singh Won form Karrakat

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून (मंगलवार) को आए. इस दौरान बिहार के काराकाट लोकसभा निर्वाचन सीट पर सबकी निगाहें थीं. इस सीट पर राजाराम सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. मुकाबले में भाकपा माले के उम्मीदवार (महागठबंधन) राजा राम सिंह विजयी हुए. राजा राम ने अपने निकटमतम प्रतिद्वंद्नी पवन सिंह को 105858 मतों से पराजित किया. 

Advertisement

राजा राम सिंह को 3,80,581 मत मिले. वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को 2,74,723 मत हासिल हुए. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष एवं एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे. कुशवाहा ने 2,53,876 वोट हासिल किए. पवन सिंह का निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरना एनडीए को भारी पड़ा. पवन सिंह को पहले बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था, मगर उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई. बाद में वह निर्दलीय के तौर पर काराकाट लोकसभा सीट से मैदान में उतर गए.

काराकाट लोकसभा चुनाव का परिणाम:

उम्मीदवार पार्टी का नाम प्राप्त मत मत प्रतिशत
राजा राम सिंह भाकपा माले 380581 36.89
पवन सिंह निर्दलीय 274723 26.63
उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा 253876 24.61
धीरज कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी 23657 2.29
राजा राम सिंह निर्दलीय 21383 2.07
प्रियंका प्रसाद चौधरी एआईएमआईएम 11006 1.07
अजीत कुमार सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 9653 0.94
विकास विनायक जन जनवादी पार्टी 7664 0.74
इंद्र राज रौशन निर्दलीय 6324 0.61
प्रदीप कुमार जोशी राष्ट्र सेवा दल 5919 0.57
अवधेश पासवान भारतीय आम आवाम पार्टी 5585 0.54
राजेश्वर पासवान अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) 5006 0.49
प्रयाग पासवान सोशलिस्ट यूसीआई (कम्युनिस्ट) 4646 0.45
नोटा NA 21595 2.09
कुल   1031618  

कौन हैं राजा राम सिंह?

Advertisement

राजा राम सिंह राजनीति के काफी अनुभव खिलाड़ी हैं. वह कुशवाहा समुदाय (कोइरी) से ताल्लुक रखते हैं. राजा राम ने भाकपा माले जॉइन करने के बाद साल 1995 में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. फिर 2000 के विधानसभा चुनाव में भी राजाराम सिंह ने इसी सीट से जीत हासिल की. 2015 के चुनाव में भी उन्होंने ओबरा से चुनाव लड़ा, हालांकि तब वह तीसरे पोजीशन पर रहे. 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी राजा राम ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सके.

राजा राम सिंह किसानों के मुद्दों को उठाने में परहेज नहीं करते. वह अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार-झारखंड यूनिट के राज्य प्रमुख हैं. साथ ही वह भाकपा माले के पोलित ब्यूरो के मेम्बर हैं. वह किसान अधिकार संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. साल 2012 में राजाराम सिंह को जेल भी जाना पड़ा था. तब राजाराम और भाकपा माले पार्टी के समर्थक हसपुरा प्रखंड के सोनहथु पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कोइरी, राजपूत और यादव समुदाय के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें हैं. नोखा, डेहरी और काराकाट विधानसभा सीट रोहतास जिले में हैं जबकि गोह, ओबरा और नबीनगर विधानसभा विधानसभा सीट औरंगाबाद जिले में हैं. इन सभी 6 विधानसभा सीटों पर अभी महागठबंधन का कब्जा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement