scorecardresearch
 

कौन बनेगा असम का मुख्यमंत्री? फाइनल नाम तय करने को लेकर दुविधा में बीजेपी

बीजेपी को मौजूदा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य के एक और दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा में से किसी एक नाम पर मुहर लगानी है. ऐसे में देखना है कि मौजूदा मुख्यमंत्री सोनोवाल और बिस्वा सरमा के बीच पलड़ा किस की तरफ झुकता है. फिलहाल बिस्वा सरमा दौड़ में बेशक थोड़ा आगे नजर आते हैं लेकिन असली तस्वीर पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में ही साफ होगी.

Advertisement
X
सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो-PTI)
सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम के लिए दो नेताओं के नाम की चर्चा
  • सोनोवाल और हिमंत बिस्वा के नाम पर मंथन

असम में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए कवायद जारी है. बीजेपी नेतृत्व में इसके लिए मंथन चल रहा है. पार्टी को मौजूदा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य के एक और दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा में से किसी एक नाम पर मुहर लगानी है. ये दिलचस्प था कि बीजेपी ने चुनावी रणनीति के तहत सर्वानंद सोनेवाल को राज्य विधानसभा चुनाव में चेहरा नहीं बनाया था.  

Advertisement

बीजेपी गठबंधन ने असम में स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल कर अपनी सरकार तो बरकरार रखी है, लेकिन अब उसके सामने मुख्यमंत्री चुनने की बड़ी चुनौती है. सूत्रों की मानें तो सोनोवाल को चुनाव में चेहरा नहीं बनाने के पीछे हिमंत बिस्वा सरमा की इस पद के लिए मजबूत दावेदारी ठोकना रहा. असम सरकार में मंत्री और नॉर्थईस्ट में बीजेपी के संकटमोचक हिमंत बिस्वा सरमा के बारे में बीजेपी नेतृत्व को ये अच्छी तरह पता था कि उनकी ज़मीनी पकड़ और लोकप्रियता मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल से कहीं ज़्यादा हैं. पार्टी चुनाव में कोई गुटबाजी नहीं चाहती थी, इसलिए पार्टी ने बीच का रास्ता निकाला. बीजेपी ने सोनोवाल और बिस्वा सरमा में से किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया और पार्टी दोनों नेताओं के साझा नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरी. 

Advertisement

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि नतीजे आने के बाद जीत की स्थिति में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फ़ैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. हालांकि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पार्टी में अभी तक एक राय नहीं है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के लिए मुख्यमंत्री के लिए किसी के नाम पर मुहर लगाना आसान नहीं होगा. 

बीजेपी के कई नेता सोनोवाल को उनकी साफ़ छवि और 5 साल के कार्यकाल को देखते हुए एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में हैं. दूसरी तरफ बिस्वा सरमा का पक्ष लेने वाले नेता उनके प्रशासनिक अनुभव, रणनीतिक कौशल और पूर्वोत्तर में पार्टी के लिए संकटमोचक भूमिका का हवाला दे रहे हैं. 

गौरतलब है कि 2016 के विधानसभा चुनाव के ऐन पहले बिस्वा सरमा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल थामा था. उस वक्त भी उन्हें मुख्यमंत्री पद के सशक्त दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन 2016 में जीत का परचम फहराने के बाद पार्टी ने सोनोवाल के नाम पर मुख्यमंत्री के लिए मुहर लगाई थी. तब से 5 साल में स्थितियां काफी बदली हैं. बिस्वा सरमा ने असम ही नहीं, समूचे पूर्वोत्तर में अपनी रणनीति से बीजेपी को कई राज्यों में अहम सफलताएं भी दिलवाई हैं. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक अगले एक दो दिन में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें तय होगा कि असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. सूत्रों की मानें तो बिस्वा सरमा 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे तब उन्हें पार्टी हाईकमान ने यह कह कर रोक दिया था कि उनकी असम और नॉर्थ ईस्ट में ज्यादा जरूरत है. इस विधानसभा चुनाव से पहलें भी बिस्वा सरमा ने पार्टी नेतृत्व से अपील की थी कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते, लेकिन पार्टी ने उनसे कहा कि चुनाव में उतरिए, और पार्टी चुनाव के बाद आपको लेकर कोई फैसला करेगी. 

ऐसे में इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि पार्टी असम की कमान बिस्वा सरमा को सौंप कर सोनोवाल को केंद्रीय राजनीति में ले आए. असम का मुख्यमंत्री बनने से पहले सोनोवाल केंद्र में मंत्री रह चुके हैं.  

पार्टी को सारे समीकरणों को देखकर फैसला लेना है. इसमें सिर्फ असम ही नहीं पूरे नॉर्थईस्ट और पश्चिम बंगाल की स्थिति के समीकरण भी शामिल हैं. ऐसे में देखना है कि मौजूदा मुख्यमंत्री सोनोवाल और बिस्वा सरमा के बीच पलड़ा किस की तरफ झुकता है. फिलहाल बिस्वा सरमा दौड़ में बेशक थोड़ा आगे नजर आते हैं लेकिन असली तस्वीर पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में ही साफ होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement