कांग्रेस पार्टी के बिहार इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में जो अर्जी लगाई वो उन्होंने ट्वीट करके भी बता दी है. दरअसल, स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्होंने बिहार के प्रभार की जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने की बात कही है. राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली और बिहार के प्रभारी हैं.
कोरोना से ग्रस्त होने के चलते पिछले कुछ महीनों से वो बीमार चल रहे हैं. बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इस विषय में कांग्रेस अध्यक्ष से फोन पर भी बातचीत की. शक्ति सिंह गोहिल अहमदाबाद के स्टार्लिंग अस्पताल में दो बार भर्ती हुए. एक बार 13 दिनों के लिए और दूसरी बार 10 दिनों के लिए.
निजी कारणो से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुज़ारिश कि है की मुजे लाइट जिम्मेवारी दी जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए। Due to personal reasons, I have requested our Party High Command to allocate me lighter work for next few months and to relieve me ASAP as #Bihar incharge🙏 pic.twitter.com/V9GZY0PsN5
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) January 4, 2021
कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान डॉक्टर के मना करने पर भी शक्ति सिंह गोहिल भरूच पहुंच गए थे. इसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई और ऑक्सीजन की कमी होने के चलते दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें अगले चार-पांच महीने तक ज्यादा एक्टिविटी ना करने की सलाह दी है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शक्ति सिंह गोहिल ने सोनिया गांधी से बिहार के प्रभार से मुक्त करने की अर्जी दी हो. इससे पहले लोकसभा के चुनाव के बाद उन्होंने ये मांग रखी थी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस बार बिहार में कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी केवल 19 सीटों पर ही जीत पाई. कांग्रेस के प्रदर्शन पर सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने भी टिप्पणियां की थीं.