scorecardresearch
 

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल आखिर क्यों चाहते हैं छुट्टी?

ये पहली बार नहीं है जब शक्ति सिंह गोहिल ने सोनिया गांधी से बिहार के प्रभार से मुक्त करने की अर्जी दी हो. इससे पहले लोकसभा के चुनाव के बाद उन्होंने ये मांग रखी थी. 

Advertisement
X
कांग्रेस पार्टी के बिहार इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल (फाइल फोटो)
कांग्रेस पार्टी के बिहार इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शक्ति सिंह गोहिल बीमार चल रहे हैं
  • कोरोना के बाद से स्वास्थ्य ठीक नहीं है
  • शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली के भी प्रभारी हैं

कांग्रेस पार्टी के बिहार इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में जो अर्जी लगाई वो उन्होंने ट्वीट करके भी बता दी है. दरअसल, स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्होंने बिहार के प्रभार की जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने की बात कही है. राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली और बिहार के प्रभारी हैं.

Advertisement

कोरोना से ग्रस्त होने के चलते पिछले कुछ महीनों से वो बीमार चल रहे हैं. बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इस विषय में कांग्रेस अध्यक्ष से फोन पर भी बातचीत की. शक्ति सिंह गोहिल अहमदाबाद के स्टार्लिंग अस्पताल में दो बार भर्ती हुए. एक बार 13 दिनों के लिए और दूसरी बार 10 दिनों के लिए.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान डॉक्टर के मना करने पर भी शक्ति सिंह गोहिल भरूच पहुंच गए थे. इसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई और ऑक्सीजन की कमी होने के चलते दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें अगले चार-पांच महीने तक ज्यादा एक्टिविटी ना करने की  सलाह दी है.

Advertisement

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शक्ति सिंह गोहिल ने सोनिया गांधी से बिहार के प्रभार से मुक्त करने की अर्जी दी हो. इससे पहले लोकसभा के चुनाव के बाद उन्होंने ये मांग रखी थी. 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस बार बिहार में कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी केवल 19 सीटों पर ही जीत पाई. कांग्रेस के प्रदर्शन पर सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने भी टिप्पणियां की थीं.  

Advertisement
Advertisement