scorecardresearch
 

J-K और हरियाणा में INDIA गठंबधन से कांग्रेस को कितना होगा फायदा? Halla Bol में बीजेपी प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विपक्षी गठबंधन बीजेपी को चुनौती दे रहा है. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ रही है. तो हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बात फाइनल हो जाएगी.

Advertisement
X
हल्ला बोले में बीजेपी प्रवक्ता ने INDIA गठबंधन पर सवाल उठाए
हल्ला बोले में बीजेपी प्रवक्ता ने INDIA गठबंधन पर सवाल उठाए

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. तारीख तय हो गई है और चुनाव प्रचार जोरों पर है. आज विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में प्रचार का आगाज कर दिया है. जम्मू-कश्मीर की पहली चुनावी रैली में राहुल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया.

Advertisement

हरियाणा में भी चुनावी तैयारियां फुल स्पीड में हैं. दोनों राज्यों में विपक्षी गठबंधन बीजेपी को चुनौती दे रहा है. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ रही है. तो हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बात फाइनल हो जाएगी. 

बुधवार को आजतक के खास शो में हल्ला बोल में अंजना ओम कश्यप ने बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पुनावाला से सवाल पूछा कि क्या INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस का चुनाव लड़ना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है? जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कभी-कभी कुछ निर्माता फ्लॉप फिल्मों के भी सीक्वल बनाते हैं. लेकिन ये फिल्म (गठबंधनतो दिल्ली में कहीं चली नहीं. 7 सीटों (लोकसभा चुनाव में) में से जीरो मिली. पंजाब में तो ये फिल्म रिलीज ही नहीं हुई. वहां तो गठबंधन हुआ नहीं. और हरियाणा में ये लोग रिलीज कराने की पूरी कोशिश में हैं. 

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में कुछ दिन पहले इनका (कांग्रेस-AAP) का नारा होता था हम साथ-साथ हैं और अब वो हो गया है 'हम आपके हैं कौन'. पंजाब में इनका नारा था 'अकेले हम- अकेले तुम.' और हरियाणा में इनका नारा बन जाएगा 'कभी हां-कभी ना'. ये लोग फ्रेंडशिप विद बेनेफिट अपनाते हैं. जहां फ्रेंडशिप करनी है, वहां बेनेफिट उठाना है, जहां फ्रेंडशिप खत्म हो गई, वहां बेनेफिट नहीं मिलेगा. जैसे बंगाल में INDI एलाइंस दूरबीन से देखने को नहीं मिल रहा है. पंजाब-केरल में भी दूरबीन से देखने को नहीं मिल रहा है. महाराष्ट्र में ये खत्म हो चुका है. उद्धव ठाकरे कहते हैं मुझे मुख्यमंत्री बनाओ तो नाना पटोले कहते हैं तुम्हें क्यों बनाएं. शरद पवार बोलते हैं तुम्हें क्यों बनाएं.

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'-

Live TV

Advertisement
Advertisement