scorecardresearch
 

गोवा: GFP के कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर TMC में शामिल, पिछले साल ही BJP से दिया था इस्तीफा

गोवा फॉरवर्ड पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर टीएमसी में शामिल

Advertisement
X
पूर्व बीजेपी विधायक किरण कंडोलकर GFP से पहुंचे TMC
पूर्व बीजेपी विधायक किरण कंडोलकर GFP से पहुंचे TMC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा फॉरवर्ड पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष थे किरण कंडोलकर
  • 2020 में गोवा फॉरवर्ड पार्टी में शामिल हुए थे

गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर (Kiran Kandolkar) शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. कंडोलकर ने इस्तीफा जीएफपी के कांग्रेस के साथ गठबंधन के विरोध में दिया.

Advertisement

टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लुइजिन्हो मलेरिया और पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा ने टीएमसी में किरण कंडोलकर का स्वागत किया. किरण कंडोलकर भाजपा से विधायक रहे हैं. वे 2020 में गोवा फॉरवर्ड पार्टी में शामिल हुए थे.

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार थे कंडोलकर

जीएफपी ने विधानसभा चुनाव के लिए एल्डोना सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन पार्टी अध्यक्ष विजय सरदेसाई से नाता तोड़कर वह और उनकी पत्नी कविता कंडोलकर टीएमसी में शामिल हो गए हैं.

इस मौके पर किरण कंडोलकर ने कहा कि कांग्रेस और आप जैसी पार्टियां बीजेपी को नहीं हरा सकतीं. गोवा में बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी के अलावा कोई और पार्टी गंभीर ही नहीं है. आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले किरण कंडोलकर ने ममता बनर्जी की तुलना देवी दुर्गा से की थी. 

बताया जा रहा है कि पार्टी के कम से कम 40 और सदस्य और नेता भी विजय सरदेसाई के खिलाफ विद्रोह करते हैं और टीएमसी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में सबसे ज़्यादा 17 सीटें जीती थीं और बीजेपी को 13 सीटें मिली थीं. हालांकि, बीजेपी ने जीएफपी और एमजीपी के साथ गठबंधन करके दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

 

Advertisement
Advertisement