scorecardresearch
 

कर्नाटक: पार्टी हाईकमान ने इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा, कोई आदेश नहीं आया- येदियुरप्पा

वे कहते हैं कि मुझे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है. जब ऐसा कोई आदेश आएगा, मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं इस्तीफा देकर पार्टी के लिए काम करूंगा. सीएम की तरफ से दिल्ली मीटिंग का भी जिक्र किया गया है. उनके मुताबिक उस मुलाकात में इस्तीफे के लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

Advertisement
X
लिंगायत समुदाय के नेताओं के साथ येदियुरप्पा (फोटो- पीटीआई)
लिंगायत समुदाय के नेताओं के साथ येदियुरप्पा (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • येदियुरप्पा की समर्थकों को सलाह, न करें प्रदर्शन
  • गोलबंदी की खबरों पर आलाकमान ने लगाई फटकार
  • कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा

सीएम येदियुरप्पा के इस्तीफे की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हलचल को तेज कर रही है. कयास लगने लगे हैं कि उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में भी बीजेपी बड़ा फेरबदल करने जा रही है. अब इन कयासों के बीच येदियुरप्पा की तरफ से बड़ा बयान आया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उनके पास कोई आदेश नहीं आया है.

Advertisement

वे कहते हैं कि मुझे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है. जब ऐसा कोई आदेश आएगा, मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं इस्तीफा देकर पार्टी के लिए काम करूंगा. सीएम की तरफ से दिल्ली मीटिंग का भी जिक्र किया गया है. उनके मुताबिक उस मुलाकात में इस्तीफे के लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं- येदियुरप्पा

उन्होंने कहा है कि मेरी तरफ से कोई नाम नहीं सुझाया गया है. हाईकमान ने मुझसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं की है. मैं अब 25 जुलाई का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि 26 को मेरे दो साल पूरे हो रहे हैं. जब पिछली बार दिल्ली गया था, तब इस बारे में नेतृत्व ने मुझसे कोई बातचीत नहीं की. अब देखते हैं कि 26 जुलाई को क्या होता है. 

वैसे एक तरफ येदियुरप्पा के इस्तीफे पर चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम भी जमीन पर अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं. उनकी तरफ से अपने पक्ष में लिंगायत समुदाय की गोलबंदी भी शुरू कर दी गई है. लिंगायत नेताओं की येदियुरप्पा से मुलाकात हो रही है. अब इसकी राजनीतिक गतिविधि की भनक जैसे ही बीजेपी हाईकमान को लगी, येदियुरप्पा को स्पष्ट संदेश दे दिया गया इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर येदियुरप्पा हाल ही में दिल्ली आए थे और पार्टी के सीनियर नेताओं से मिले थे.आलाकमान से फटकार के बाद येदियुरप्पा के सुर तुरंत बदल गए. येदियुरप्पा ने कहा कि वो अपने तरफ से ऐसा कुछ नहीं कर रहे थे बल्कि लिंगायत समुदाय के संत अपनी ओर से ही ऐसा कर रहे थे.

लिंगायत के दम पर कर्नाटक में चलती है सरकारें 

बता दें कि कर्नाटक की राजनीति में लिंगायत समुदाय का अहम रोल रहा है. राज्य की आबादी में लिंगायत का हिस्सा 16 फीसदी है. लिंगायत 60 विधानसभा सीटों के नतीजों को बदल सकते हैं और 60 विधानसभा सीटों के परिणामों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. 

कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा बोले- आलाकमान का भरोसा, अगले दो साल तक रहूंगा सीएम 

लिंगायत समुदाय के प्रमुख संतों ने येदियुरप्पा से की थी मुलाकात

जब येदियुरप्पा को 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले हटाने की चर्चा होने लगी तो कई लिंगायत नेताओं ने येदियुरप्पा से मुलाकात करनी शुरू कर दी इसे येदियुरप्पा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया. येदियुरप्पा के इस कदम पर हाईकमान ने नाराजगी जताई तो सीएम ने कहा कि लिंगायत नेता खुद उनसे मिलने आ रहे थे. 

अब अनुशासन की बात

Advertisement

येदियुरप्पा ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार काम करें और किसी तरह के विरोध प्रदर्शन और अनुशासनहीनता में शामिल न हों, जिससे पार्टी के सामने मुश्किल स्थिति पैदा न हो. 

75 पार के एक मात्र बीजेपी CM

येदिुरप्पा बीजेपी के एकमात्र ऐसे सीएम हैं जो 75 साल की आयु पार कर चुके हैं फिर भी अपने पद पर बरकरार है. 75 साल की उम्र बीजेपी में रिटायरमेंट की अघोषित उम्र है. फिर भी येदियुरप्पा अपने पद कायम है. क्योंकि बीजेपी को कर्नाटक में लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. 2011 में जब बीजेपी ने उनसे बतौर सीएम इस्तीफा दिलवाया था तो उन्होंने पार्टी छोड़कर कर्नाटक जनता पक्ष नाम की अपनी पार्टी बना ली थी. 

2013 के चुनाव में हालांकि उनकी पार्टी कुछ खास नहीं कर सकी लेकिन इस चुनाव में बीजेपी भी सत्ता से बाहर हो गई. 2018 के चुनाव में एक बार फिर येदियुरप्पा की अगुवाई में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और बाद में सत्ता तक पहुंची. 

 

Advertisement
Advertisement