scorecardresearch
 

'केसीआर क्यों डरे...', जगन मोहन रेड्डी की बहन का तेलंगाना के सीएम पर वार

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएस तेलंगाना पार्टी की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर हमला बोला है. शर्मिला ने एक दिन पहले महबूबाबाद के विधायक शंकर नाइक को लेकर अपने बयान पर बवाल को लेकर मुख्यमंत्री केसीआर, बीआरएस और विधायक पर हमला बोला है.

Advertisement
X
वाइएस शर्मिला (फाइल फोटो)
वाइएस शर्मिला (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को रविवार के दिन तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. शर्मिला ने अब सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति, महबूबाबाद के विधायक बनोथ शंकर नाइक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर हमला बोला है.

Advertisement

शर्मिला ने कहा कि तीन हजार किलोमीटर से अधिक की प्रजा प्रस्थानम यात्रा को रोकने की कोशिश मुख्यमंत्री केसीआर के कैडर कर रहे हैं. नरसम्पेटा में जो हुआ, हमने देखा. उन्होंने कहा कि कल शाम को महबूबाबाद में जनसभा के बाद जो हुआ, आज सुबह जो हुआ, उन्होंने टायर जलाए और हमें धमकी दी. टायर जलाए गए. शर्मिला ने कहा कि इन सबसे हम क्या देख सकते हैं?

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्यों सत्ताधारी दल को ये सब करना चाहिए. वे इसे लेकर क्यों डरे हुए हैं. शर्मिला ने केसीआर क्यों डरे हुए हैं? बीआरएस पार्टी क्यों डरी हुई है? उन्होंने कहा कि बीआरएस के गुंडों को इस समय ये सब करने की इजाजत दी गई. शर्मिला ने एक वीडियो भी प्ले करके दिखाया जिसमें बीआरएस विधायक शंकर नाइक से जुड़े आपराधिक मामलों की जानकारी थी.

Advertisement

उन्होंने वीडियो दिखाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक शंकर नाइक की ये सच्चाई है. शर्मिला ने कहा कि जमीन हड़पने की कई शिकायतें भी शंकर नाइक के खिलाफ हुई हैं. दलितों की जमीन हड़पने की शिकायतों को लेकर जिले में एक आदमी ऐसा नहीं होगा जिसे जानकारी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमने तो बस अपने खिलाफ हुई टिप्पणी का जवाब दिया था.

शर्मिला ने शंकर नाइक की ओर से खुद को माइग्रेंट कहे जाने का जिक्र किया और कहा कि हमें ट्रांसजेंडर कहा गया और इसीलिए हमने इसका जवाब दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या हमने गलत किया? वे जो मुझसे पूछ रहे हैं, वहीं चीज उनसे पूछ ली तो क्या गलत कर दिया? शर्मिला ने महिला आईएस अफसर के उत्पीड़न की घटना का जिक्र करते हुए भी बीआरएस विधायक को घेरा और कहा कि उस मामले में अब तक माफी भी नहीं मांगी गई है.

 

Advertisement
Advertisement