आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को रविवार के दिन तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. शर्मिला ने अब सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति, महबूबाबाद के विधायक बनोथ शंकर नाइक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर हमला बोला है.
शर्मिला ने कहा कि तीन हजार किलोमीटर से अधिक की प्रजा प्रस्थानम यात्रा को रोकने की कोशिश मुख्यमंत्री केसीआर के कैडर कर रहे हैं. नरसम्पेटा में जो हुआ, हमने देखा. उन्होंने कहा कि कल शाम को महबूबाबाद में जनसभा के बाद जो हुआ, आज सुबह जो हुआ, उन्होंने टायर जलाए और हमें धमकी दी. टायर जलाए गए. शर्मिला ने कहा कि इन सबसे हम क्या देख सकते हैं?
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्यों सत्ताधारी दल को ये सब करना चाहिए. वे इसे लेकर क्यों डरे हुए हैं. शर्मिला ने केसीआर क्यों डरे हुए हैं? बीआरएस पार्टी क्यों डरी हुई है? उन्होंने कहा कि बीआरएस के गुंडों को इस समय ये सब करने की इजाजत दी गई. शर्मिला ने एक वीडियो भी प्ले करके दिखाया जिसमें बीआरएस विधायक शंकर नाइक से जुड़े आपराधिक मामलों की जानकारी थी.
उन्होंने वीडियो दिखाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक शंकर नाइक की ये सच्चाई है. शर्मिला ने कहा कि जमीन हड़पने की कई शिकायतें भी शंकर नाइक के खिलाफ हुई हैं. दलितों की जमीन हड़पने की शिकायतों को लेकर जिले में एक आदमी ऐसा नहीं होगा जिसे जानकारी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमने तो बस अपने खिलाफ हुई टिप्पणी का जवाब दिया था.
शर्मिला ने शंकर नाइक की ओर से खुद को माइग्रेंट कहे जाने का जिक्र किया और कहा कि हमें ट्रांसजेंडर कहा गया और इसीलिए हमने इसका जवाब दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या हमने गलत किया? वे जो मुझसे पूछ रहे हैं, वहीं चीज उनसे पूछ ली तो क्या गलत कर दिया? शर्मिला ने महिला आईएस अफसर के उत्पीड़न की घटना का जिक्र करते हुए भी बीआरएस विधायक को घेरा और कहा कि उस मामले में अब तक माफी भी नहीं मांगी गई है.