मंथन के 12वें सत्र में संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिस्सा लिया. महाराष्ट्र में बीफ बैन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसे गाय का मीट खाना हो, वह पाकिस्तान या अरब देशों में चला जाए.
12th session of AajTak Manthan was with Mukhtar Abbas Naqvi and Asaduddin Owaisi. Asking about beef ban, they said that if anybody wants to eat beaf they are free to go to Pakistan or any Arab country.