scorecardresearch
 
Advertisement

6 महीने में बदल गए चार Chief Ministers, क्या BJP कर रही चेहरे की राजनीति?

6 महीने में बदल गए चार Chief Ministers, क्या BJP कर रही चेहरे की राजनीति?

मार्च से सितंबर तक यानी 6 महीने में 4 मुख्यमंत्रियों को बीजेपी लीडरशिप ने बाहर का रास्ता दिखाया है. उत्तराखंड से त्रिवेंद्र सिंह रावत, फिर तीरथ सिंह रावत, बीएस येदियुरप्पा और अब इस लिस्ट में नाम जुड़ गया है विजय रूपाणी का. विजय रूपाणी खतरे में तो थे. उनकी गद्दी हिलती तो दिख रही थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के खामोश हो जाने के बाद लगा कि उनके सिर से भी बला शायद टल गई. सुबह 11 बजे विजय रूपाणी और पीएम मोदी एक ही कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन दोपहर के तीन बजते-बजते रूपाणी का गेम हो गया. देखें ये रिपोर्ट.

In 6 months, 4 BJP's Chief Ministers have been changed. Trivendra Singh Rawat, Tirath Singh Rawat, BS Yediyurappa, and now Vijay Rupani had to give up their post as CM before the election. Vijay Rupani resigned from the post of CM yesterday. He was with PM Modi at an event at 11 AM but everything changed by 3 o'clock in the afternoon. Watch this report.

Advertisement
Advertisement