scorecardresearch
 
Advertisement

CM Gehlot On Rape Cases: 'रेप के 56% केस झूठे', गहलोत के बयान पर BJP ने साधा निशाना

CM Gehlot On Rape Cases: 'रेप के 56% केस झूठे', गहलोत के बयान पर BJP ने साधा निशाना

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रेप केसों के बढ़ते मामलों को लेकर अजीब दलील दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 56 फीसदी दर्ज केस झूठे हैं और गलत आंकड़ों के जरिये राजस्थान को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. गहलोत के इस बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा है कि ये कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.

About the increasing cases of rape, Rajasthan CM Ashok Gehlot said that 56 percent of the registered cases of crimes against women are false. Regarding this, BJP spokesperson Sambit Patra said that it shows the mentality of Congress.

Advertisement
Advertisement