कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच क्या चल रहा है, कुछ समझ नहीं आ रहा, क्योंकि एक तरफ अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस को आड़े हाथों ले रहे हैं तो दूसरी ओर वो ये भी कहते हैं कि वो मुंबई में होने वाली महागठबंधन की बैठक में भी वो हिस्सा लेंगे.
What is going on between the Congress and the Aam Aadmi Party, nothing is understood, because on the one hand Arvind Kejriwal is taking on the Congress in the election battle of Madhya Pradesh and Rajasthan, and on the other hand he also says that he is in with INDIA.