किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने आतिशी मार्लेना और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों ने कभी खेती नहीं की होगी. इस पर AAP प्रवक्ता आतिशी मार्लेना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "6 साल तक खेती की है, किसानी आपसे बेहतर जानती हूं." देखें यह वीडियो.
BJP has targeted the Delhi CM Arvind Kejriwal regarding farmers movement. BJP spokesperson RP Singh attacked on Atishi Marlena and Arvind Kejriwal by saying that these people would never have done farming. AAP spokesperson Atishi Marlena countered the BJP leaser and said, “ I have done farming for 6 years, knows better than you". Watch the video for information.