scorecardresearch
 
Advertisement

छठ पर रोक का BJP ने किया विरोध, Sanjay Singh बोले- घटिया राजनीति कर रहे Manoj Tiwari

छठ पर रोक का BJP ने किया विरोध, Sanjay Singh बोले- घटिया राजनीति कर रहे Manoj Tiwari

दिल्ली सरकार ने किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा का आयोजन न करने का निर्देश दिया है. लेकिन छठ पूजा का आयोजन करवाने वाली समितियों ने दिल्ली सरकार के इस आदेश का विरोध किया. तो वहीं केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अरविंद केजरीवाल को नमक हराम बताया था. अब AAP नेता संजय सिंह ने मनोज तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मनोज तिवारी घटिया राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब पूर्वांचल के लोग असम, गुजरात और महाराष्ट्र में मारे जाते हैं, तब मनोज तिवारी के मुंह से आवाज क्यों नहीं निकलती. देखें वीडियो.

Reacting to Manoj Tiwari's Namak Haram remark, AAP leader, Sanjay Singh said that Manoj Tiwari is doing cheap politics. He asked why Manoj Tiwari was silent when people of Purvanchal were tortured in Assam, Maharashtra and Gujarat. Watch the video.

Advertisement
Advertisement