आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. हालांकि, उत्तर प्रदश में चुनाव लड़ने के लिए AAP के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है वो यही है कि AAP के पास राज्य में कोई चेहरा नहीं है. आजतक के एक कार्यक्रम में इसी पर चर्चा के दौरान AAP प्रवक्ता से पूछा गया कि उनकी पार्टी के पास एक ही विराट कोहली है, वो इस समस्या से कैसे उभरेंगे. इस सवाल के जवाब में AAP प्रवक्ता ने कहा कि हर जगह यही हाल है. बीजेपी के पास भी एक ही विराट कोहली है. देखें वीडियो.
The AAP has announced that they will contest in 2022 Uttar Pradesh election. To contest election in UP, the biggest challenge before AAP is that they don't have a face in the state. Today during the discussion over the same, AAP spokesperson said that every party has same condition. Even BJP has only one Virat Kohli.