scorecardresearch
 
Advertisement

NYT में सिसोदिया की जमकर तारीफ, बीजेपी बोली- खालिस्तानी को पैसे देकर लिखवाया लेख

NYT में सिसोदिया की जमकर तारीफ, बीजेपी बोली- खालिस्तानी को पैसे देकर लिखवाया लेख

दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया पर छापे और अमेरिकी अखबार में छपे लेख पर आप और बीजेपी आमाने-सामने आ गई है. उधर अमेरिका के न्यूयार्क टाइम्स में छपे लेख पर भी बीजेपी और AAP में दंगल तेज है. सीएम केजरीवाल ने न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे शिक्षा मॉडल की तारीफ से छापे को जोड़ा तो बीजेपी ने लेख पर सवाल खड़ा कर दिया. बीजेपी नेता बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि खालिस्तानियों को पैसा देकर लेख छपवाया गया. एक ही लेख न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में है. देखें

CBI raids at Delhi Deputy CM Manish Sisodia’s residence and 21 other places over the excise policy row have invited have prompted a blame trade between the Aam Aadmi Party and the Bharatiya Janata Party.

Advertisement
Advertisement