scorecardresearch
 
Advertisement

सिसोदिया को BJP ने बताया 'शराब घोटाला करने' वाला मंत्री, आम आदमी पार्टी ने यूं किया पलटवार

सिसोदिया को BJP ने बताया 'शराब घोटाला करने' वाला मंत्री, आम आदमी पार्टी ने यूं किया पलटवार

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी देश भर में जमकर प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई शहरों प्रदर्शन किया. इस बीच बीजेपी और AAP में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. देखें इस मामले पर क्या बोल रहे हैं दोनों पार्टियों के नेता?

Ever since Manish Sisodia was arrested by CBI, the Aam Aadmi Party started protesting all over the country. On Monday, Aam Aadmi Party workers demonstrated in many cities. Meanwhile, the war of words has also been started between BJP and AAP. Watch, what the leaders of both parties have to say on this matter.

Advertisement
Advertisement