scorecardresearch
 
Advertisement

Adheer Ranjan Chaudhary बोले- मोदी जी को खुश करने के ल‍िए बैचेन हैं ममता, कर रहीं उनकी दलाली

Adheer Ranjan Chaudhary बोले- मोदी जी को खुश करने के ल‍िए बैचेन हैं ममता, कर रहीं उनकी दलाली

दिल्ली से 2000 किमी दूर मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी ने एक झटके में कांग्रेस के दो तिहाई विधायक अपने साथ मिला लिए. ऐसा मिलाए कि एक झटके में तृणमूल मेघालय में मुख्य विपक्षी पार्टी की ताकत पा जाती है. पूर्व सीएम मुकुल संगमा भी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में आए चुके हैं. मेघालय की स्थिति पर पश्चिम बंगाल से कांग्रेस पार्टी के लोक सभा सांसद अधीर रंजन चौधरी से जब प्रत‍िक्र‍िया ली गई तो क्याब बोले अधीर रंजन, जानने के ल‍िए आजतक संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज की ये र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement