राष्ट्रपति के अपमान पर जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विपक्ष के धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपत्नी कह दिया. फिर क्या था संसद के दोनों सदनों के भीतर और बाहर ने इसे राष्ट्रपति से लेकर एक महिला तक के अपमान का सवाल बना लिया और साथ ही अनुसूचित जनजाति विरोधी भी. हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने इसे स्लिप ऑफ टंग यानि जुबान फिसलना करार देते हुए माफी मा्ंग ली है लेकिन सत्ता पक्ष सोनिया गांघी से भी माफी मांगने की मांग कर रहा है. कांग्रेस के लिए बार-बार शर्मिंदगी बनते रहे हैं अधीर रंजन चौधरी. इस रिपोर्ट में देखें पूरा इतिहास.
The BJP called Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury's statement a question of insult for the President coming from the anti-Scheduled Tribe. Although Adhir Ranjan Chowdhury has apologized, terming it as a slip of tongue, the ruling party also demands an apology from Sonia Gandhi. Adhir Ranjan Chowdhury has been an embarrassment for Congress time and again. Watch his full history of controversies in this report.