scorecardresearch
 
Advertisement

BJP-RSS Taliban के कट्टर समर्थक, देखें Congress प्रवक्ता का बयान

BJP-RSS Taliban के कट्टर समर्थक, देखें Congress प्रवक्ता का बयान

अफगानिस्तान में तालिबान ने घमासान मचा रखा है तो यहां भारत में तालिबान के नाम पर घमासान छिड़ गया है. ताजा विवाद गीतकार जावेद अख्तर के बयान पर हो रहा है. जावेद अख्तर ने अपने बयान में RSS और उससे जुड़े संगठनों की तुलना तालिबान से कर दी है और यहां तक कह दिया है कि दक्षिणपंथी विचारधारा दमनकारी है. जावेद अख्तर के बयान पर बीजेपी के साथ-साथ शिवसेना नाराज है. शिवसेना ने सामना में जावेद अख्तर के बयान को गलत बताया है जबकि महाराष्ट्र बीजेपी के नेता जावेद अख्तर के माफी ना मांगने तक उनकी फिल्में न चलने देने की धमकी दे रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस ताल‍िबान के कट्टर समर्थक हैं. देखें क्यों कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी को कहा ताल‍िबान का कट्टर समर्थक.

No film of Javed Akhtar will be screened in India until he apologises with folded hands, BJP MLA Ram Kadam said Saturday after the lyricist-screenwriter drew a parallel between the Taliban and right-wing organisations in India. While debating over Javed Akhtar's remark on Taliban and RSS, Congress spokesperson, Abhay Dubey said that BJP and RSS are supporter of Taliban. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement