scorecardresearch
 
Advertisement

Sushil Pandit बोले- सारा इस्लाम Mehbooba Mufti, Farooq Abdullah को ही मालूम; इरफा जान ने द‍िया जवाब

Sushil Pandit बोले- सारा इस्लाम Mehbooba Mufti, Farooq Abdullah को ही मालूम; इरफा जान ने द‍िया जवाब

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने कहा है उन्हें तालिबान से बेहतर सरकार की उम्मीद है. शेख अब्दुल्ला की जयंती पर उन्होंने कहा तालिबान को इस्लामिक सिद्धातों को मानना चाहिए और दुनिया से अच्छे रिश्ते बनाने चाहिए. इधर महबूबा मुफ्ती ने भी कहा कि तालिबान सरकार को शरियत के मुताबिक सरकार चलानी चाहिए. फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के इन बयानों पर छिड़ गई है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील पंडित ने कहा कि सारा इस्लाम महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला को ही मालूम है. सुशील पंडित के इस वार पर देखें नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रवक्ता का पलटवार.

The Taliban, which has taken over the reins of Afghanistan, must follow true Sharia, which guarantees rights of all, including women, Jammu and Kashmir's Peoples Democratic Party president Mehbooba Mufti said today. Farooq Abdullah also said that he hopes that the Taliban delivers good governance and respect human rights in Afghanistan. The statements by Abdullah and Mufti sparked political debate. Reacting to these statements, Sushil Pandit launched scathing attack on both the leaders. Watch the video.

Advertisement
Advertisement