भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल को बढ़ावा देने के लिए एक अहम बैठक बुलाई गई है. गुरुवार दोपहर तीन बजे होने वाली इस बैठक की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसमें जम्मू-कश्मीर के करीब एक दर्जन नेता शामिल होंगे. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ये जम्मू-कश्मीर को लेकर सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल है. इसमें केंद्र सरकार का विकास पर जोर रहने वाला है जबकि गुपकार गठबंधन ने अनुच्छेद 370 की वापसी और राज्य में चुनाव पर बात के संकेत दिए हैं. देखें
The leaders of Jammu & Kashmir are arriving in Delhi for the all important meeting with the centre. Reports suggests that there will be seven more constituencies added in Jammu & Kashmir. With all the eyes on the meeting, this sure will be one of the crucial meeting between centre and J&K parties. The big question is what is the agenda of the meeting. Watch video for full details.