scorecardresearch
 
Advertisement

Gupkar मांग रही 370 की बहाली, लेकिन Modi Govt की बातचीत का Agenda क्या? समझिए

Gupkar मांग रही 370 की बहाली, लेकिन Modi Govt की बातचीत का Agenda क्या? समझिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम बैठक होनी है. दोपहर तीन बजे ये बैठक शुरू होगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के करीब एक दर्जन से अधिक नेता शामिल होंगे. अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को लेकर सबसे बड़ी राजनीतिक बैठक हो रही है, जिसमें राज्य के नेताओं की भी हिस्सेदारी है. बैठक से पहले गुपकार गैंग ने 370 की बहाली और चुनाव जैसे मुद्दों को बैठक में उठाने की बात कही. लेकिन मोदी सरकार की बातचीत का एजेंडा इससे अलग है. देखें

Prime Minister Narendra Modi will chair a crucial all-party meeting to discuss the prevailing situation in Jammu and Kashmir and the future course of action for the Union Territory, in New Delhi on Thursday. This is the first such political exercise after August 5, 2019 when the Centre decided to abrogate Article 370 of the Constitution that gave J&K a special status. Here are some points of the agenda of this meeting.

Advertisement
Advertisement