Ravi Kishan on Agnipath Protest: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना का विरोध उत्तर प्रदेश से तेलंगाना तक 13 राज्यों में फैल गया है. सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है. सेना भर्ती की तैयारी करने वाले सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बस-ट्रेनें फूंकी जा रही हैं. सड़कों पर जाम लगाया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन से जुड़े लोगों पर पथराव हो रहा है. हिंसा फैलाने वाले 332 प्रदर्शकारियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. अग्निपथ को लेकर बवाल पर गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने आजतक से खास बातचीत की और उन्होंने कहा 'मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस योजना को आप लोग समझें. जो विरोधी पक्ष हिंसा कर रहे हैं, ये सब गलत है. ये योजना भविष्य है बच्चों का, अग्निपथ योजना का समझना बेहद जरूरी है, इससे रोजगार मिलेगा और अनगिनत नौकरियां मिलेगीं, युवाओं का भविष्य बनेगा.' देखें आगे क्या बोले रवि किशन.