scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन: Amit Shah-Captain Amarinder में होगी मुलाकात, क्या होगी बात?

किसान आंदोलन: Amit Shah-Captain Amarinder में होगी मुलाकात, क्या होगी बात?

कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान पिछले सात दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसान केंद्र सरकार के इन कानूनों को काला कानून बता रहे हैं. वहीं, सरकार किसानों को समझाने में जुटी है. लंबे घमासान के बाद मंगलवार को सरकार और किसान नेताओं की बातचीत हुई. हालांकि, ये बातचीत बेनतीजा रही और गुरुवार को फिर एक बार सरकार और किसानों की मुलाकात है. ये चौथे चरण की बातचीत होगी. हर किसी की नजर आज होनी वाली इस बातचीत पर होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Punjab chief minister Captain Amarinder Singh will meet Union home minister Amit Shah ahead of the next round of talks between the Centre and farmer organisations’ representatives on the three contentious farm laws. He is scheduled to meet Shah around noon to try and work out an amicable solution to the deadlock. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement