सितंबर 2019 में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की शुरुआत हुआ. ये पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जाता है. इस प्रोजेक्ट पर 2 हज़ार करोड़ रुपए का खर्चा हो रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत कई इमारतों का निर्माण हो रहा है. जिसमें संसद भवन से लेकर पीएम आवास भी नया बन रहा है. ये प्रोजेक्ट काफी विवादों में भी रहा है, लेकिन अचानक से पीएम मोदी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की साइट पर पहुंचते हैं और निर्माण कार्य का जायजा लेते हैं. वो देखते हैं कि राज्यसभा कैसे बन रही है, प्रोजेक्ट पर बाकी काम कैसे चल रहा है. पीएम की इस सरप्राइज विजिट को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गलत बताया है. देखें वीडियो.
Hours after returning from a 3-day grueling U.S trip. Prime Minister Narendra Modi landed at Delhi's Central Vista worksite where a brand new parliament is coming up. With a safety helmet strapped on, Modi landed at the construction site unannounced and without his usual security cover. All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen chief Asaduddin Owaisi called PM Modi's visit to Centra vista site as wrong. Watch the video to know more.