एक तरफ वजूखाने के आसपास जाने पर रोक लगी तो एआइएमआइएम के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी धधकते रहे तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और उनकी विचारधारा के लोग जानबूझकर ज्ञानवापी के मामले को जबरदस्ती उठा रहे हैं, देश का माहौल खराब कर रहे हैं. अब ये सियासी बवाल कोर्ट के बाहर चरम पर है. दरअसल वजूखाने की जगह में हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार शिवलिंग मिलने के बाद वाराणसी कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनो ने ही वहां किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी है. ज्ञानवापी और प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट पर छिड़े विवाद पर देखें क्या बोले ओवैसी.
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi talked to AajTak exclusively regarding the ongoing issue of the Gyanvapi masjid survey and Places Of Worship Act. Owaisi claimed that the structure found in the mosque is a fountain, not a Shivaling. Know what Owaisi said about this.