scorecardresearch
 
Advertisement

मुगलों की ब‍ीवियों को लेकर ओवैसी का सवाल, देखें श‍िवराज के मंत्री का वार

मुगलों की ब‍ीवियों को लेकर ओवैसी का सवाल, देखें श‍िवराज के मंत्री का वार

असदुद्दीन ओवैसी ने मुगलों और मुसलमानों पर नया ज्ञान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्ता नहीं है. ओवैसी यहीं रुक जाते तो बात समझ में आती लेकिन उन्होंने आगे ये पूछ लिया कि मुगलों की बीवियां कौन थीं? मतलब ये कि उनका मकसद मुसलमानों का मुगलों से पल्ला झाड़ना नहीं बल्कि हिंदुओं को भड़काना था. उधर, बीजेपी ओवैसी को मुसलमानों का भस्मासुर बता रही है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'ओवैसी मुस्लिमों के भस्मासुर हैं. ओवैसी समाज के अंदर विद्वेष फैलाने की नापाक कोशिश लगातार करते रहते हैं. ओवैसी तो यह बताएं कि जब मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है, तो जब उनके स्मारकों पर कोई बात आती है तो ओवैसी को बेचैन क्यों हो उठते हैं. उन्होंने आज मातृशक्ति का अपमान किया है'. देखें

Advertisement
Advertisement