scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi Press Conference: उम्मीद है क‍ि ज‍िला जज इंसाफ करेंगे', ज्ञानवापी को लेकर SC के आदेश पर बोले ओवैसी

Owaisi Press Conference: उम्मीद है क‍ि ज‍िला जज इंसाफ करेंगे', ज्ञानवापी को लेकर SC के आदेश पर बोले ओवैसी

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का काम सोमवार को वाराणसी कोर्ट के आदेश पर पूरा हो चुका है. ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं. अब ये सियासी बवाल कोर्ट के बाहर चरम पर है. असदुद्दीन ओवैसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश बरकरार रखा है. वो उम्मीद करते हैं कि जिला जज मामले में इंसाफ करेंगे. ओवैसी ये भी मांग कर रहे हैं कि वर्शिप एक्ट को पूरी तरह लागू करे सुप्रीम कोर्ट. इस वीडियो में देखें असदुद्दीन ओवैसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi has raised questions regarding the survey inside Gyanvapi Masjid. Now, this political ruckus is at its peak outside the court as well. In Asaduddin Owaisi's press conference, he said the Supreme Court has upheld the interim order. He hopes that the district judge will do justice to the matter. Watch Asaduddin Owaisi's press conference in this video.

Advertisement
Advertisement