scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Laws के खिलाफ संसद में Akali Dal का प्रदर्शन, देखें क्या बोलीं Harsimrat Kaur

Farm Laws के खिलाफ संसद में Akali Dal का प्रदर्शन, देखें क्या बोलीं Harsimrat Kaur

शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ आज संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए दबाव बनाएगी. उन्होंने आगे कहा, सरकार किसानों की क्यों नहीं सुन रही? आज जो भी किसानों का समर्थन करेगा, उसे किसानों के अधिकारों के लिए सत्र के दौरान केंद्र को मजबूर करना होगा. उन्होंने कहा कि 500 से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं. देखें वीडियो

As the Monsoon session of Parliament began on Monday, Shiromani Akali Dal (SAD) staged a protest against the Centre's farm laws outside Parliament. SAD leader and former union minister Harsimrat Kaur Badal said the party will ask the central government to repeal the new farm laws. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement