scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election में हार के बाद Akhilesh Yadav ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'BJP का भ्रम दूर, सीटों को घटाना संभव'

UP Election में हार के बाद Akhilesh Yadav ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'BJP का भ्रम दूर, सीटों को घटाना संभव'

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. अखिलेश यादव ने इस जनादेश के बाद अब जाकर चुप्पी तोड़ी है. अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा - इस जनादेश ने ये साबित किया है कि बीजेपी की वोटों को घटाना नामुमकिन नहीं. बीजेपी की सीटें घटाना मुमकिन, जारी रहेगा ये अंतर घटाना. बीजेपी का आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा समाजवादियों ने दूर कर दिखाया है.

Akhilesh attacked BJP and said, This mandate has proved that it is not impossible to reduce BJP's votes. It is possible to reduce BJP's seats, it will continue to reduce this gap. Socialists have removed more than half of the confusion and delusion of BJP.

Advertisement
Advertisement