scorecardresearch
 
Advertisement

'जिस मंदिर में पूजा करते हैं CM Yogi, वो हमने बनवाया', Akhilesh Yadav का BJP पर पलटवार

'जिस मंदिर में पूजा करते हैं CM Yogi, वो हमने बनवाया', Akhilesh Yadav का BJP पर पलटवार

यूपी चुनाव से पहले प्रदेश में कई मुद्दों पर सियासत गरमा गई है. अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा तो बड़ा है ही, अब अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर भी सियासत तेज हो गयी है. सरदार पटेल की 145वीं जन्म जयंती पर सपा नेता ने जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी, जवारलाल नेहरू और वल्लभ भाई पटेल से कर दी. इसके बाद तो बीजेपी ने इस पर घेराव शुरू कर दिया. इससे पहले अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी ने राम मंदिर बनवा दिया और समाजवादी पार्टी वाले उसके लिए 5000 का चंदा देने से भी चूक गए. इस हमले पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, देखें.

Politics has heated up in Uttar Pradesh. Akhilesh Yadav's statement of Jinnah has caught the most attention. He compared Jinnah to Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, and Vallabhbhai Patel. Earlier, while addressing a public meeting, Amit Shah had said that the BJP built Ram temple and the SP failed to even donate 5000 for it. Here's what Akhilesh Yadav said on this.

Advertisement
Advertisement