9/11 के हमले के बाद, एक तरफ अलकायदा अपने आतंकी मंसूबे अंजाम दे रहा था और दूसरी तरफ अमेरिका उसकी कमर तोड़ने में लगा था. अमेरिका ने अफगानिस्तान में अलकायदा के ट्रेनिंग कैंप्स को तबाह किया गया, उसके फंडिंग नेटवर्क को तोड़ा गया, तालिबान को हटाकर अलकायदा को कमजोर किया गया. आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में अमेरिका का साथ दुनिया के कम से कम 135 मुल्कों ने दिया. अलकायदा के बड़े बड़े आतंकवादियों को अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक के जरिये मारा गया. लेकिन 9/11 हमले के असली गुनहगार ओसामा बिन लादेन को मारने में अमेरिका 10 साल लग गए.