मनीष तिवारी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नैन्सी पेलोसो की तरह एक प्रतिनिधिमंडल को ताइवान ले जाने का आह्वान किया है. बता दें कि अमेरिकी सीनेट स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया. नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति साई इंग वेन से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अमेरिका ताइवान के लोकतंत्र की रक्षा करेगा. साथ ही ताइवान से किए हुए हर वादे को निभाएगा. पेलोसी ने अपनी यात्रा के दौरान लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. देखें पंजाब आजतक.