सदन में दूसरे दिन राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया, लेकिन हमारे पीएम नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है. मणिपुर की सच्चाई है कि मणिपुर नहीं बचा है. आपने मणिपुर को दो भागों में बांट दिया. मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
On the second day in the House, Rahul Gandhi attacked the Modi government. Referring to Manipur tour, Rahul Gandhi said that a few days ago I went to Manipur, but our PM did not go because Manipur is not India for him.