scorecardresearch
 
Advertisement

'असम को घुसपैठियों से मुक्त बनाना है', देखें Maha Mrityunjay Temple में पूजा के बाद क्या बोले Amit Shah

'असम को घुसपैठियों से मुक्त बनाना है', देखें Maha Mrityunjay Temple में पूजा के बाद क्या बोले Amit Shah

अमित शाह आज असम दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. यहां अमित शाह ने पहले नगांव के महामृत्युंजय मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया. उसके बाद अमित शाह ने एक सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते वक्त अमित शाह ने कहा कि असम को हिंसा, बाढ़ एवं घुसपैठ से मुक्त बनाना है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अमित शा

Union Home Minister Amit Shah has stressed that Assam should be made free from flood, violence and infiltration. He was speaking after attending a religious function at Maha Mrityunjoy temple at Barhampur in Nagaon district today. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement