scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah के Mission Bengal का दूसरा दिन, बोले- राज्य में हो रही है तुष्टिकरण की राजनीति

Amit Shah के Mission Bengal का दूसरा दिन, बोले- राज्य में हो रही है तुष्टिकरण की राजनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. अमित शाह आज दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह 10 बजे पहुंचे. दक्षिणेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह ने कहा कि यह ठाकुर रामकृष्ण और विवेकानंद की जमीन है, लेकिन दुर्भाग्य से इस जमीन को तुष्टिकरण की राजनीति से कलंकित किया जा रहा है. मैंने मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल की भलाई के लिए मां काली से प्रार्थना की.

On the second day of Mission Bengal, Union Home Minister Amit Shah offers prayer at Dakshineswar Kali Temple. While talking to media, Amit Shah said that this is the land of Thakur Ram Krishna and Vivekanand but unfortunately this land is being tarnished by appeasement politics. Watch the video.

Advertisement
Advertisement