scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल की धरती से अमित शाह ने साधा ममता सरकार पर निशाना

बंगाल की धरती से अमित शाह ने साधा ममता सरकार पर निशाना

गृह मंत्री अमित शाह मिशन बंगाल पर हैं. आज बांकुरा में उनके कई कार्यक्रम हैं. वो बांकुरा पहुंच चुके हैं. अमित शाह कार्यकर्तांओं से सीधी मुलाकात करेंगे. शाह आदिवासी के घर दिन का भोजन करेंगे. इस दौरे का असली मकसद बंगाल में पार्टी में जान फूंकना है. शाह ने सीधे कहा कि राज्य में ममता सरकार के खिलाफ आक्रोश है. गृह मंत्री ने इस दौरान सोनार बंगाल का वादा भी किया. देखिए ये वीडियो.

Union Home Minister Amit Shah kickstarted his two-day visit to Bengal today by declaring he sensed massive public anger against Mamata Banerjee and the ruling Trinamool Congress. Amit Shah is in Bankura, where he will meet with local party activists. The Home Minister also promised Sonar Bengal during the visit.

Advertisement
Advertisement