scorecardresearch
 
Advertisement

सत्ता को लेकर अमित शाह ने किया इस चाणक्य नीति का जिक्र, देखें

सत्ता को लेकर अमित शाह ने किया इस चाणक्य नीति का जिक्र, देखें

सत्ता में प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल पूरे होने पर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकारी न्यूज चैनल संसद टीवी से खास बातचीत में पीएम मोदी की लीडरशिप क्वालिटी से लेकर उनकी आलोचनाओं से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिए. अमित शाह ने सत्ता को लेकर चाणक्य नीति का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ परिवार तो आज भी मानते हैं कि हमारे परिवार के अलावा कोई और कैसे देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. वो परिवारवादी विचारधारा है. वहीं चाणक्य ने एक सूत्र दिया था कि जो ज्येष्ठ होता है वो श्रेष्ठ नहीं होता, जो श्रेष्ठ होता है वो ज्येष्ठ होता है. इन्होंने कहा कि मैं ही श्रेष्ठ हूं. हमारे अलावा किसी को शासन करने का अधिकार नहीं है. मैं जब एसपीजी का कानून लेकर आया तो भी गांधी परिवार को क्यों हटा रहे हैं. मेरा सवाल अलग है कि क्यों रखें. कानून देश के लिए है, गांधी परिवार के लिए नहीं है. आप प्रधानमंत्री बनकर आओ, आपको अपने आप सुविधा मिलेगी. नहीं बनोगे तो छोड़ दोगे. कल को मेरी सरकार नहीं होगी तो मुझे भी आम आदमी के जैसे जीना चाहिए. इसी प्रकार से वामपंथी मित्रों की भी मानसिकता है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement